मदरसा अरबिया अज़ीज़िया मजहरुल उलूम, निचलौल में भ्रष्टाचार की जांच लोकायुक्त ने स्वीकार की — शिकायतकर्ता को भेजा औपचारिक पत्र

निचलौल, महाराजगंज के प्रसिद्ध मदरसा अरबिया अज़ीज़िया मजहरुल उलूम में कथित भ्रष्टाचार, अवैध नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े प्रकरण पर अब माननीय लोकायुक्त उत्तर प्रदेश ने औपचारिक रूप से संज्ञान ले लिया है। शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा दर्ज कराए गए विस्तृत परिवाद के जवाब में लोकायुक्त कार्यालय, लखनऊ ने पत्र संख्या 2396-2025/02/10444, दिनांक 02 नवम्बर 2025 जारी कर उन्हें आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है।

लोकायुक्त सचिवालय द्वारा भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि प्रकरण को नियमित जांच हेतु आगे बढ़ाने के लिए परिवाद में विपक्षियों के नाम, पदनाम, तैनाती स्थल और संपूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है। साथ ही परिवाद प्रपत्र के एक कॉलम में हुई त्रुटि को भी संशोधित करने को कहा गया है, ताकि प्रकरण माननीय लोकायुक्त के समक्ष विधिवत प्रस्तुत हो सके।

इसके अतिरिक्त, शिकायत के साथ संलग्न किए गए सभी साक्ष्यों — दस्तावेज़, पत्रावलियाँ, नियुक्ति विवरण, भुगतान रिकॉर्ड आदि — को स्व-प्रमाणित कर पुनः प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा परिवाद के समर्थन में जमा की गई ₹2000 प्रतिभूति राशि वापस करने के लिए शिकायतकर्ता को राष्ट्रीयकृत बैंक खाते का विवरण जमा करना होगा।

इस पत्र के जारी होने से स्पष्ट है कि निचलौल मदरसा में लंबे समय से उठ रहे अनियमितताओं और कथित भ्रष्टाचार के आरोप अब राज्य स्तर की जांच एजेंसी के दायरे में पहुँच चुके हैं। क्षेत्र में यह खबर तेजी से चर्चा में है, और स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि मदरसे में हुई मनमानी नियुक्तियों और वित्तीय घपलों की सच्चाई अब सामने आएगी।

error: Content is protected !!